1000304070

घाटशिला में चुनाव तैयारियों का निरीक्षण: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का दौरा किया…

खबर को शेयर करें
1000304070

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां मतदाता सूची के एसएसआर (सर्वे, सत्यापन और संशोधन) में बीएलओ के कार्यों की सराहना की। यह दौरा आगामी उप-निर्वाचन को देखते हुए किया गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि पात्र मतदाता, जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे समय रहते अपना नाम जोड़वाएं। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी मतदाता चुनाव से वंचित न रहे। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर उप-निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी चेकपोस्ट चिन्हित किए जाएं और सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वय स्थापित किया जाए। साथ ही एफएसटी गठित करने और निर्वाचन संबंधी अन्य कोषांगों का गठन करने के लिए सूची तैयार की जाए। पदाधिकारी सक्रिय मोड में रहकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की भी भौतिक जांच करें।

पदाधिकारी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती मतदान केंद्र नंबर 189, प्रथमिक विद्यालय खेजुरदाड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से मतदाताओं के नाम जोड़ने और मतदान केंद्र की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रवि कुमार ने बीएलओ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हर घर तक पहुंचकर मतदाताओं के फॉर्म संकलित किए जा रहे हैं और अनुपस्थित या मृत मतदाताओं की सूची भी तैयार की जा रही है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ और एईआरओ, डीएसपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह सहित अन्य निर्वाचन कर्मी मौजूद रहे।