जमशेदपुर कांग्रेस ने जनहित समस्याओं को लेकर उपायुक्त से की मुलाकात, सात मुद्दों का समाधान मांगा…

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और जनहित से जुड़े सात प्रमुख समस्याओं का त्वरित समाधान करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने किया।
जिलाध्यक्ष ने अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद को विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि दक्षिण छोटागोविन्दपुर पंचायत के सुभाष नगर, खाखडीपाडा और पहाड़ी नाला का निर्माण कार्य साथ ही पेवर ब्लॉक से 50 मीटर सड़क का निर्माण कार्य बेहद जरूरी है। मुसाबनी प्रखण्ड के चापडी गांव में दिशावा बुलान से मुचीराम के जमीन तक सिंचाई नाला का निर्माण करना किसानों के लिए सहुलियत होगा।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि मुसाबनी क्षेत्र के भूमिहीन, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, इसे जल्द बनवाया जाए। उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत के गांवों में टाटा स्टील यूआईएसएसएल (पहले जुस्को) का पानी नया कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है जिससे पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। इसके अलावा मुसाबनी क्षेत्र में बालू की भारी किल्लत हो गई है जिससे गरीबों के लिए घर निर्माण मुश्किल हो गया है।
भुइयाडीह क्षेत्र में सड़कों पर बड़े वाहनों के पार्किंग से आम जनता को परेशानी हो रही है। चाकुलिया बिरसा चौक के पास सड़क पर बिजली पोल होने के कारण 4 सितंबर को एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसे हटाने की भी मांग की गई।
उपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और इनका त्वरित समाधान कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, अवधेश कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, शमशेर खान, रेयाज खान, रियाजुद्दीन खान, सामंता कुमार, नलिनी सिन्हा, जोगिंदर सिंह राठौर, शमशेर आलम, गोविंदा मुखी, अरूण बारीक, धीरज कुमार, त्रिनाथ, सैयद अख्तर, कौशल प्रधान, संजय घोष, लड्डुन खान, कुमार गौरव, सुशील घोष, समीर कुमार और निखिल कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।

