Screenshot 20240506 122644 WhatsApp

Body Of 10 Years Old Boy Found In Swarnrekha Mango River, Identified As Pelu Mahto Of Tamulia

खबर को शेयर करें

Jamshedpur News :- स्वर्णरेखा नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त , बच्चा अपने घर का था एक लौटा बेटा

IMG 20240505 WA0029

रविवार देर शाम मानगो थाना अंतर्गत गौड़ बस्ती के स्थानीय लोगों ने स्वर्णरेखा नदी के बीचों बीच एक बच्चे के शव को देखा था इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी मौके पर सीतारामडेरा और मानगो थाना दोनों पहुंची थी इसके बाद देर रात मानगो थाना द्वारा शव को निकाला गया और एमजीएम अस्पताल के शव गृह में बच्चे को रख दिया गया था।

बच्चे की शिनाख्त कपाली ओपी अंतर्गत तमोलिया निवासी 10 वर्षीय पेलू महतो के रूप में हुई है।

VideoCapture 20240506 123253

जिसके बाद सूचना पाकर आज परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

पेलु की मां रूपा महतो ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था वह किसी का साइकिल लेकर आया था और साइकिल वापस करने को बोलकर घर से रविवार को 12:00 दोपहर में निकला जिसके बाद अब उन्हें यह सूचना मिली है।

मां के मुताबिक बच्चे का दिमागी संतुलन थोड़ा ठीक नहीं था