Odisha: पैर नहीं छूने पर टीचर ने 31 बच्चों को पीटा, निलंबित हुई सहायक शिक्षिका…

ओडिशा के एक सरकारी विद्यालय में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक सहायक शिक्षिका ने 31 बच्चों को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीट दिया क्योंकि उन्होंने सुबह की प्रार्थना के बाद उनके पैर नहीं छुए। घटना का खुलासा होते ही अभिभावकों में आक्रोश फैल गया और शिकायत के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया।
मामला बेतनोती ब्लॉक के प्रतिमादेवीपुर क्लस्टर स्थित खंडादेउला उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। आरोपित सहायक शिक्षिका का नाम सुकांति बताया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रार्थना के बाद छात्र अपनी कक्षाओं में चले गए थे। तभी शिक्षिका ने कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों से पूछा कि उन्होंने पैर क्यों नहीं छुए। इसके बाद उन्होंने कई छात्रों को बांस के डंडे से पीटा जिससे छात्र घायल हो गए।
घटना की जानकारी जैसे ही अभिभावकों को मिली, वे स्कूल पहुँच गए और शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। घायल बच्चों को इलाज के लिए बेतनोती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रधानाध्यापक पूर्णचंद्र ओझा ने तत्काल मामले की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), सीआरसीसी और विद्यालय प्रबंधन समिति को दी। जांच के बाद बीईओ ने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि ओडिशा में बच्चों पर शिक्षकों की हिंसा की यह पहली घटना नहीं है। 2022 में भद्रक जिले के एक स्कूल में गणित शिक्षक ने 14 बच्चों को पीटा था, जिसमें 4 की हालत गंभीर हो गई थी। हाल ही में भुवनेश्वर में भी एक निजी कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने छात्रा को बुरी तरह पीटा था।


