बढ़ती कीमतों से महंगा हुआ सोना, कैट ने GST घटाने की रखी मांग…

सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम लोगों के लिए इसकी खरीददारी मुश्किल कर दी है। इसी को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्र सरकार से सोने पर लागू वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती की मांग की है।
कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान में सोने पर 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज पर 5% जीएसटी लागू है, जो ग्राहकों के लिए अतिरिक्त बोझ बन गया है।
कैट ने मांग की है कि सोने पर जीएसटी को घटाकर 1% किया जाए, ताकि छोटे और मध्यम वर्ग के उपभोक्ता भी आसानी से सोना खरीद सकें। साथ ही स्वर्ण उद्योग से जुड़े कारीगरों को आर्थिक राहत देने और उपभोक्ताओं के लिए विशेष योजनाएं लागू करने का आग्रह भी किया गया है।
संगठन ने कहा कि भारत में सोना सिर्फ आभूषण नहीं बल्कि सांस्कृतिक, पारंपरिक और सुरक्षित निवेश का साधन है। महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता के दौर में यह उद्योग लाखों कारीगरों और व्यापारियों को रोज़गार देता है। ऐसे में जीएसटी में कमी लाकर आम जनता और उद्योग दोनों को राहत दी जा सकती है।

