Jamshedpur: सिदगोड़ा का आरोग्यंम अस्पताल!! जनता का सपना टूटा, नीलामी और घोटाले के सवाल खड़े…

जमशेदपुर के सिदगोड़ा में बने आरोग्यंम अस्पताल को लेकर लोगों की उम्मीद थी कि अब इलाज की बेहतर सुविधा उन्हें घर के पास मिल सकेगी। लेकिन यह सपना अब अधूरा रह गया। अस्पताल राजनीति, पैरवी और पावर के खेल में उलझकर नीलामी की भेंट चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार, करीब 2.33 करोड़ का कर्ज और 3 करोड़ से अधिक राशि चुकाने के बाद भी न तो अस्पताल बच पाया और न ही साझेदारी टिक पाई। ठेकेदार भी मददगार साबित नहीं हो सके।
अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रदीप डीडवानिया, रितु अग्रवाल और बैंक DRT के बीच क्या संबंध है? वहीं शहर के कुछ बड़े नेताओं की भूमिका पर भी उंगलियां उठ रही हैं।
लोगों का कहना है कि आरोग्यंम की कहानी अब सिर्फ एक अस्पताल की नहीं रही बल्कि यह सिस्टम के उस खेल का उदाहरण बन चुकी है जहां पैसा और पैरवी हावी हो जाते हैं और जनता की उम्मीदें हार जाती हैं।


