1000303948

Asia Cup 2025 : भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, नो हैंडशेक विवाद और डीजे की गलती से बजा Jalebi Baby सॉन्ग…

खबर को शेयर करें
1000303948

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 सितंबर को खेले गए एशिया कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 16वें ओवर में ही 128 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के अंत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और भारतीय फैंस को जश्न का मौका दिया।

यह मैच केवल रोमांचक खेल के लिए ही नहीं बल्कि विवादों के लिए भी याद किया जा रहा है। मैच की शुरुआत में टॉस के समय दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हैंडशेक नहीं किया और न ही मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते दिखे। इस मामले पर पाकिस्तान टीम ने ICC में शिकायत दर्ज कराई है।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम इंडिया का मकसद सिर्फ मैदान पर जीतना था। उन्होंने बताया कि यह जीत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों को समर्पित है।

मैच की शुरुआत में एक बड़ी चूक हुई जब पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह डीजे ने गलती से गाना Jalebi Baby बजा दिया। हालांकि यह गाना करीब 5–6 सेकंड तक ही बजा और तुरंत सुधार कर सही राष्ट्रगान चलाया गया। इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

नो हैंडशेक विवाद और राष्ट्रगान की गलती ने इस मैच को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है। क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी मैचों में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और खेल भावना को बरकरार रखा जाए।