1000303903

जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: चाकुलिया में मांगों को लेकर CPI(M) का जुलूस, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन…

खबर को शेयर करें
1000303903

चाकुलिया नगर पंचायत में सोमवार को CPI(M) लोकल कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य स्वपन महतो ने किया। यह जुलूस पुराने बाजार स्थित डाक बंगला परिसर से निकलकर मुख्य सड़क से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा जहां प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा को ज्ञापन सौंपा।

मांग पत्र की मुख्य बातें:
•जंगली हाथियों से जान-माल की सुरक्षा की योजना सुनिश्चित की जाए।
•अबुआ आवास योजना का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे और भ्रष्टाचार रोका जाए।
•जाति, आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आसानी और पारदर्शिता से निर्गत हों।
•मनरेगा मजदूरों का बकाया भुगतान तुरंत किया जाए और 100 दिन का रोजगार मिले।
•न्यूनतम मजदूरी लागू की जाए और श्रमिकों को समय पर मजदूरी दी जाए।
•जन-वितरण प्रणाली से हर माह नियमित राशन वितरण सुनिश्चित हो।
•प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति हो।
•वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 की जाए और नियमित भुगतान हो।

इस मौके पर विद्यासागर मांडी, पानमनी माझी, दुर्गा माझी, चितरंजन महतो, सुकुमार राणा, बिपुल महतो, बीरेंद्र नायक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।