जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, चार की मौत, छह गंभीर रूप से घायल…

जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में रविवार देर रात वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। रात करीब ढाई बजे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे पीछे चल रही बस तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई।
हादसे में बस चालक दीपक समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल श्रद्धालुओं में कांकेर और राजनांदगांव जिलों के कई लोग शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।


