Jamshedpur: गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के सुचारू संचालन के लिए डीसी ने बनाई नई समिति…

जमशेदपुर के उत्तरी सरजामदा पंचायत में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में ग्रामीणों ने जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत, विद्यालय में चारदीवारी और शौचालय जैसी समस्याएं उठाईं।
उपायुक्त ने सभी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विशेष रूप से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की कार्यप्रणाली पर ध्यान दिया गया। योजना 21 पंचायतों में नियमित पेयजल आपूर्ति कर रही है जबकि एक पंचायत में आंशिक आपूर्ति हो रही है। इसे और पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए नई संचालन समिति गठित की गई है।
बैठक में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह, प्रखंड प्रमुख, मुखियागण, पंच और वार्ड सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से विकास कार्यों में सहयोग और सुझाव देने की अपील की और कहा कि जिला प्रशासन हर बुनियादी समस्या का प्राथमिकता से समाधान करेगा।

