1000303864

जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क जंगली झाड़ियों में ढंका, नगर प्रशासन बेखबर…

खबर को शेयर करें
1000303864

जमशेदपुर के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में करोड़ों की लागत से बनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क इन दिनों उपेक्षा का शिकार है। पार्क वर्तमान में बंद है और जंगली झाड़ियों और घास से पूरी तरह ढक गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क की सफाई न होने के कारण यहाँ सांप और बिच्छू तक बस गए हैं। अगर समय रहते पार्क की देखभाल नहीं की गई, तो पार्क में बने झूले, बेंच और अन्य सुविधाएं जल्द ही बर्बाद हो सकती हैं।

यह पार्क नगर पंचायत कार्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर स्थित है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण इसे देखरेख नहीं मिल रही है। स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत से पार्क की सफाई और रखरखाव की मांग की है।