Dead Body Of A Child Found In Between Swarnrekha River Mango
Jamshedpur:- मानगो गौड़ बस्ती स्वर्णरेखा नदी के बीचों बीच रविवार के देर शाम एक 10 साल के आस पास के बालक का शव झाड़ियों में फसा देखा गया। स्थानीय लोगों ने शव को देख सूचना पुलिस को दी है इसके बाद नदी के किनारे मानगो थाना दूसरे ओर सीतारामडेरा थाना पहुंची । स्थानीय लोगों की माने तो घटना 4:00 बजे के आस पास की है। 4 घंटे बीत जाने के बाद भी शव को निकाला नहीं गया है।

स्थानीय कुछ युवक नदी के बीच पहुंचे लेकिन बालक को बाहर निकालने में असमर्थ रहे। मौके पर पहुंची दोनो तरफ पुलिस सिर्फ़ मूकदर्शक बन कर खड़ी दिखी। नदी के एक ओर से मानगो थाना की पुलिस यह कह कर वापस जा चुकी है की मामला उनके थाना का नहीं है

खबर लिखे जाने तक शव नदी के बीचो-बीच में ही फंसा हुआ है