1000303681

Adityapur : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, सीसीटीवी और फायर सिस्टम अनिवार्य…

खबर को शेयर करें
1000303681

आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में साफ-सफाई, खराब सड़कों और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही आग से बचाव के लिए फायर सिस्टम और श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी करनी होगी।

एसडीपीओ समीर कुमार सर्वैया ने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। पार्किंग की व्यवस्था पंडाल संचालकों के साथ मिलकर की जाएगी और सड़क पर गाड़ियां खड़ी नहीं होंगी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी जयप्रकाश उद्यान और राममड़ैया बस्ती साइड में मेजर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

षष्ठी के दिन से दोपहर 2 बजे से कॉमर्शियल वाहनों का प्रवेश आदित्यपुर में पूरी तरह वर्जित रहेगा। थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की ने पूजा समितियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में नगर निगम, बिजली विभाग और अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

प्रशासन ने साफ कहा कि सुरक्षा, स्वच्छता और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देकर ही दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सफल बनाई जा सकती है।