Jamshedpur: बागुनहातु में शराब दुकान का ज़ोरदार विरोध, स्थानीय लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन…

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु चौक के पास नई शराब दुकान खोले जाने के विरोध में स्थानीय लोग सोमवार सुबह सड़क पर उतर आए। लोगों ने दुकान बंद कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस स्थान पर दुकान खोली जा रही है वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर एक महिला कॉलेज है जहां बड़ी संख्या में छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आती हैं। ऐसे में शराब दुकान खुलने से युवाओं का जमावड़ा रहेगा और महिलाओं के आवागमन में असुविधा और असुरक्षा की स्थिति बनेगी।
लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार और थाना प्रभारी दोनों इस मामले से वाकिफ होने के बावजूद यहां शराब दुकान खोलने की अनुमति दे रहे हैं। उनका कहना है कि राजस्व के लालच में सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक ताने-बाने को नजरअंदाज कर रही है और युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल रही है।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि विरोध के बावजूद दुकान बंद नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

