सरायकेला-ईचागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 60 बोतलें बरामद…

सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर रुगड़ी ग्राम से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बुधराम महली है जो सिल्ली थाना क्षेत्र के अजयगढ़ का रहने वाला बताया गया है।
थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि रांगामाटी-सिल्ली मुख्य सड़क से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठन कर रुगड़ी ग्राम में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। तलाशी में स्कूटी (संख्या JH 01 FA 1694) से मेकडोवेल और आईकोनिक व्हाइट ब्रांड की कुल 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें 180 एमएल और 375 एमएल साइज की बोतलें शामिल हैं।
पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

