जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: चाकुलिया में फरार आरोपी के घर पर चस्पा हुआ कोर्ट का नोटिस…

चाकुलिया थाना क्षेत्र के बाजपेयी नगर कॉलोनी निवासी गौरव श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके घर पर कोर्ट का नोटिस चस्पा किया। रविवार को एएसआई पितांबर मंडल दलबल और गाजे-बाजे के साथ मौके पर पहुंचे और चाईबासा कोर्ट से जारी नोटिस को मकान पर चिपकाया।
ASI मंडल ने बताया कि गौरव श्रीवास्तव पर 138 एनआईए एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि आरोपी एक माह के भीतर अदालत में हाजिर हो अन्यथा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान गौरव की पत्नी ने पुलिस को बताया कि अब उनका अपने पति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके ससुर ने भी गौरव को तेजपुत्र घोषित कर दिया है और जिस घर पर नोटिस चस्पा किया गया है वह भी गौरव के नाम पर नहीं है।

