Jamshedpur: गोविंदपुर में चापड़ से युवक पर हमला, हालत नाजुक…

गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा मोटर्स के साउथ गेट के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई। विद्यापति नगर निवासी युवक अमन पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक चापड़ से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होकर अमन जमीन पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने घायल अमन को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में MGM अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार अमन को गहरे जख्म लगे हैं और उसकी स्थिति नाजुक है। फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती कर निगरानी में रखा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला सुनियोजित प्रतीत हो रहा है, हालांकि हमले की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अपराध की बढ़ती घटनाओं से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं अस्पताल में अमन के परिजन उसकी नाजुक स्थिति को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

