1000302526

Jamshedpur: पहलगाम हमले के विरोध में भारत-पाक मैच का बहिष्कार, पूर्व सैनिकों की अपील- टीवी बंद रखें…

खबर को शेयर करें
1000302526

Jamshedpur news: पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए दर्दनाक हमले के विरोध में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। परिषद के सदस्यों ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस मैच को बिल्कुल न देखें और टीवी बंद रखें। उनका कहना है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ने अनगिनत परिवारों को तबाह किया है ऐसे में उस देश के साथ खेल का आनंद लेना शहीदों का अपमान होगा।

परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने कई महिलाओं का सिंदूर मिटाकर उनका सुहाग उजाड़ा है। ऐसे में उस देश के साथ क्रिकेट मैच देखना हमारे शहीदों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनहीनता होगी। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद लोगों की भावनाएं गहरी आहत हुई हैं और परिषद 101% इस मैच का बहिष्कार करेगी।

महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने भी इस विचार का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं होता भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।

इस मौके पर परिषद के अन्य सदस्य सुखविंदर सिंह, अमरेंद्र शर्मा, निर्मल कुमार, सत्य प्रकाश, कृष्ण मोहन सिंह, संतोष कुमार सिंह और निरंजन शर्मा भी मौजूद रहे और सभी ने एक सुर में कहा कि टीवी बंद रखकर इस मैच का बहिष्कार करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।