1000301838

Al-kabir कॉलेज में BBA, BCA और BTech के नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

खबर को शेयर करें
1000301838

Al-kabir कॉलेज के सभागार में शनिवार 13 सितंबर को BBA, BCA और BTech के नए सत्र (2025-26) के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे व्याख्याता श्रीमती दानिया अशरफ के स्वागत संबोधन से हुई।

प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने विद्यार्थियों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए ओरिएंटेशन कार्यक्रम की महत्ता बताई। उन्होंने अल-कबीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट की भूमिका और संस्थान के विजन-मिशन पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्थान की आधारभूत संरचना को और मजबूत किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि सुविधाओं से ज्यादा आत्मअनुशासन और मेहनत पर ध्यान देना होगानतभी वे बेहतर इंसान बन पाएंगे। वहीं अभिभावकों से उन्होंने बच्चों को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने का अवसर देने की अपील की। संस्थान को देश के श्रेष्ठतम शिक्षण संस्थानों में शामिल करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का भी उन्होंने उल्लेख किया। इस दौरान विजन और मिशन पर सुझाव लेने के लिए फीडबैक फॉर्म भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर-ट्रस्टी श्री सैयद शमीम अहमद मदनी और सचिव ज़ियाउल मोबीन अंसारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न विभागों के प्रभारी श्री मोहम्मद यासीन (बीसीए), डॉ. चंदना कुमारी (बीटेक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) और श्रीमती सुष्मिता चौधरी सेन (बीबीए) ने भी अहम भूमिका निभाई।