Jamshedpur: बिरसानगर में 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी…

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-1 में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 16 वर्षीय सिमरन मुंडा जो कक्षा 9 की छात्रा थी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के समय सिमरन की मां घर पर मौजूद नहीं थीं। वह बिरसानगर स्थित संडे मार्केट के पास एक मॉल में काम करती हैं। छोटा भाई जब स्कूल से लौटकर घर आया तो उसने बहन को पंखे से लटका हुआ पाया। उसने तुरंत पड़ोसियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रा को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पूरे बिरसानगर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

