SSC CGL 2025 परीक्षा रद्द, दिल्ली-गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर हुई गड़बड़ी…

Azad Reporter desk: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 13 से 26 सितंबर के बीच देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जानी थी। लेकिन पहले ही दिन तकनीकी खराबी, प्रशासनिक गड़बड़ी और सीट उपलब्ध न होने जैसी समस्याओं के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी।
SSC की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, बोकारो और जम्मू समेत कई शहरों में रद्द हुई है। कई जगह छात्रों को समय पर पहुंचने के बावजूद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया तो कहीं सिस्टम फेल हो गया।
•दिल्ली : भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में परीक्षा रद्द हुई।
•गुरुग्राम : एमएम पब्लिक स्कूल में छात्रों को प्रवेश नहीं मिला और तकनीकी खराबी सामने आई।
•जम्मू : तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा स्थगित हुई।
•बोकारो व कोलकाता : यहां भी परीक्षा बीच में रोकनी पड़ी।
आयोग ने घोषणा की है कि अब यह परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं जिन शहरों में परीक्षा रद्द हुई है वहां नई तारीखों का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
लगातार परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों से छात्र नाराज हैं। उनका कहना है कि समय पर तैयारी करने और परीक्षा केंद्र पहुंचने के बावजूद उन्हें बार-बार असुविधा झेलनी पड़ रही है।


