1000301111

नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति पौडेल ने दिलाई शपथ…

खबर को शेयर करें
1000301111

नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शुक्रवार को शपथ ली। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शीतल निवास में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 61 के तहत कार्की को अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। खास बात यह है कि 2015 में नए संविधान लागू होने के बाद से अब तक सभी सरकारें अनुच्छेद 76 के तहत बनती रही थीं, लेकिन पहली बार अनुच्छेद 61 के तहत किसी प्रधानमंत्री की नियुक्ति हुई है।

सुशीला कार्की को छह महीने के भीतर आम चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी शपथ संसद भंग होने के ऐलान के बाद हुई। शुक्रवार को काठमांडू में दिनभर चली बैठकों के बाद शीर्ष नेताओं ने अंतरिम सरकार बनाने पर सहमति बनाई।

कार्की ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनी हैं, जब नेपाल राजनीतिक अस्थिरता और भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है।