1000300717

Jamshedpur: गोलमुरी में पुलिस की कार्रवाई! ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार…

खबर को शेयर करें
1000300717

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बंद पड़े केबुल कंपनी के पास ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोलमुरी स्लैग रोड सब्जी दुकान के पास रहने वाले अमन रवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दूसरा आरोपी रोहित कालिंदी, जो नेहरू कॉलोनी का निवासी है मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि अमन रवानी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और फरार आरोपी रोहित को भी जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का यह नेटवर्क कितना बड़ा है।

साथ ही थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि नशा तस्करी जैसी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि समाज से नशे की जड़ें खत्म की जा सकें।