जमशेदपुर में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10,500 Cft बालू और दो हाईवा वाहन जब्त…

Jharkhand: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन और बालू परिवहन रोकने के लिए जिला खनन कार्यालय ने 11 सितंबर 2025 को गहन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के मौजा चंदनपुर में लगभग 10,500 Cft अवैध बालू खनिज बरामद किया गया और संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई।
इसी क्रम में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के काजू बागान भालकी मोड़ के पास दो हाईवा वाहन (JH05BZ-4154 एवं JH05CB-6407) अवैध बालू परिवहन करते पकड़े गए और वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
जिला प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन पर सख्त निगरानी जारी रखने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने कहा कि अवैध खनन पर्यावरण और राजस्व दोनों के लिए हानिकारक है और नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी दें और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में सहयोग करें।

