जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: लोधाशोली आरोग्य केंद्र में बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार पर हुई चर्चा…

Jamshedpur news: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मुखिया मंजू टुडू और नोडल शिक्षक गोविंद गोप की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य भवन की मरम्मत, रंग-रोगन, दवा और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार पर जोर दिया गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि लोधाशोली पंचायत गरीब बहुलता वाला क्षेत्र है और यहां के लोग बुखार, सर्दी, खुजली, शुगर, प्रेशर, सिरदर्द जैसी बीमारियों से ग्रसित रहते हैं। स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त दवा उपलब्ध होना आवश्यक है, ताकि हर प्रकार की समस्या का निदान किया जा सके।
स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे से खुलता है और एएनएम चाहेन लकड़ा तथा जान्वी बेहरा की देखरेख में संचालन होता है। बैठक में ठाकुर दास गोप, दिपाली गोप, नीलमनी मुर्मू, शांतना पातर, जोबारानी मुर्मू समेत सभी सहायकों ने भाग लिया।

