1000300303

सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ…

खबर को शेयर करें
1000300303

Azad Reporter desk: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार थे। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया। वे मूल रूप से तमिलनाडु से आते हैं और इससे पहले झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं।

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति का पद जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से पद से त्यागपत्र दिया था। इसके बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव कराया गया, जिसमें राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की। शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपतियों जगदीप धनखड़, वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी से भी मुलाकात की थी।