Jamshedpur: बिष्टुपुर में कारोबारी से 30 लाख की लूट कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में हुए 30 लाख की लूट कांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह लूट 4 सितंबर को बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अग्रवाल से हुई थी। जांच में सामने आया कि इस घटना का मास्टरमाइंड रानीकुदर निवासी कमलेश दूबे है जो एक कूरियर कंपनी में काम।करता है। उसकी योजना पर ही राकेश ने रुपयों से भरा बैग छीना और हवाई फायरिंग की थी।
पुलिस ने CCTV और तकनीकी जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए पहले आदित्यपुर और आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी। इसके बाद पुलिस ने जमशेदपुर से सटे कपाली इलाके से लूट में प्रयुक्त इनोवा कार और हथियार बरामद किया ।
वहीं गुरुवार को टीम ने राकेश की निशानदेही पर नोआमुंडी स्थित सुधीर बेहरा के घर छापेमारी कर पांच लाख रुपये बरामद किए। अब तक इस मामले में कुल 10 लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है और सात से अधिक आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की ओर से अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

