बोड़ाम में भाजपा का प्रदर्शन, राज्य सरकार की नाकामी और आदिवासी जमीन हड़पने के विरोध में ज्ञापन सौंपा…

जमशेदपुर के बोड़ाम प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार की नाकामी और स्थानीय समस्याओं को लेकर जोरदार जनप्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने की और कार्यक्रम प्रभारी रहे जटाशंकर पांडेय (प्रदेश कार्य समिति सदस्य, भाजपा)। कार्यक्रम में बोड़ाम मंडल प्रभारी मुचीराम बाउरी सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर भाजपा ने सूर्या हांसदा की संदिग्ध हत्या की सीबीआइ से जांच रांची-नगड़ी में गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पने के विरोध में बोड़ाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।
मुख्य अतिथि जटाशंकर पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या, महिलाओं के साथ अपराध और किसानों के उत्पीड़न जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सरकार का रहना उचित नहीं है। विशिष्ट अतिथि और जुगसलाई विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मुचीराम बाउरी ने कहा कि जिले में दिनदहाड़े डकैती और लूट-हत्या हो रही है जबकि प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है।
बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने कार्यक्रम में कस्तूरबाई महिला विद्यालय, मइया सम्मान योजना, पीएम व अबुआ आवास समेत अन्य स्थानीय समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया।
कार्यक्रम में संजय कर्मकार, बिरेन महतो, बिरंची महतो, सनातन दास, तारणि महतो, मीना तंतूबाई समेत बड़ी संख्या में बोड़ाम के पुरुष और महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

