1000299347

आदित्यपुर में मानव तस्करी का सनसनीखेज खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000299347

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज, वार्ड नंबर-2 से मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। एक साल पहले लापता हुई सीता लोहार ने घर लौटने पर खुलासा किया कि उसे लोन दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर 1 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया गया था। इस मामले में बास्को नगर की पदमा तांती और शांति नगर निवासी राम का नाम सामने आया है। वार्ड पार्षद अभिजीत महतो और उनकी मां ने दोनों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने अपराध कबूल किया। सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।