Sharbat Distribution By Human Welfare Trust Amidst Scorching Heat
Jamshedpur:- शहर का तापमान लगातार बढ़ रहा है। लोगों को तपीश गर्मी का सामना करना पड़ रहा है । इस तपीश गर्मी के बीच ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट राहगीरों को राहत पहुंचाने की छोटी सी कोशिश कर रही है ।

गर्मी लगातार बढ़ रही हैँ ऐसे में खास कर दोपहर के समय बाहर काम से निकलने वाले राहगीरों को दिक्कत हो रही हैँ चाहे वह वाहन चालक हो या फिर कोई विकलांग
ऐसा इसलिए क्युकी यह गर्मी की शिद्दत किसी के रोजगार को रोक नहीं सकती लोग पेट पालने और ज़रूरी काम के लिए घर से ख़ौफ़ के साथ निकलने को मजबूर है

इस गर्मी के बीच कई सामाजिक संस्था अपनी ओर से इन राहगीरो को ठंडक पहुंचाने के लिए आगे आ रही है है उन्ही में से एक है जमशेदपुर की प्रसिद्ध ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट जो लगातार इतने गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए ठंडा शरबत का बांट रही है इस दौरान यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालक,विकलांग व्यक्ति , जोमैटो डिलीवरी बॉय एवम अन्य राहगीरों को ठंडा शरबत खुद समाज से जुड़े लोग पहुंचा कर सेवा कर रहे है
आजाद रिपोर्टर की टीम के तरफ से ऐसे तमाम सामाजिक संगठनो और पॉलिटिकल पार्टियों को दिल से मुबारकबाद देती है जो इस तड़पती गर्मी के बीच भी दूसरों की सेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं