VideoCapture 20240505 101148 scaled

Sharbat Distribution By Human Welfare Trust Amidst Scorching Heat

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- शहर का तापमान लगातार बढ़ रहा है। लोगों को तपीश गर्मी का सामना करना पड़ रहा है । इस तपीश गर्मी के बीच ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट राहगीरों को राहत पहुंचाने की छोटी सी कोशिश कर रही है ।

VideoCapture 20240505 101353

गर्मी लगातार बढ़ रही हैँ ऐसे में खास कर दोपहर के समय बाहर काम से निकलने वाले राहगीरों को दिक्कत हो रही हैँ चाहे वह वाहन चालक हो या फिर कोई विकलांग

ऐसा इसलिए क्युकी यह गर्मी की शिद्दत किसी के रोजगार को रोक नहीं सकती लोग पेट पालने और ज़रूरी काम के लिए घर से ख़ौफ़ के साथ निकलने को मजबूर है

Red Business YouTube Thumbnail 20240505 020146 0000

इस गर्मी के बीच कई सामाजिक संस्था अपनी ओर से इन राहगीरो को ठंडक पहुंचाने के लिए आगे आ रही है है उन्ही में से एक है जमशेदपुर की प्रसिद्ध ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट जो लगातार इतने गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए ठंडा शरबत का बांट रही है इस दौरान यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालक,विकलांग व्यक्ति , जोमैटो डिलीवरी बॉय एवम अन्य राहगीरों को ठंडा शरबत खुद समाज से जुड़े लोग पहुंचा कर सेवा कर रहे है

आजाद रिपोर्टर की टीम के तरफ से ऐसे तमाम सामाजिक संगठनो और पॉलिटिकल पार्टियों को दिल से मुबारकबाद देती है जो इस तड़पती गर्मी के बीच भी दूसरों की सेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं