Jamshedpur news: परसुडीह में ब्राउन शुगर तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 119 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पाँच हुए गिरफ्तार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को 9 सितंबर को एक गुप्त सूचना मिली कि Saint Rovert स्कूल के पीछे मैदान में खड़ी हुंडई कार में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई।
फिर टीम ने मौके पर घेराबंदी कर छापेमारी की और पांच तस्करों अरविंद कुमार, सन्नी स्वांसी, मोहम्मद समीर, मोहम्मद सब्बीर हुसैन और मोहम्मद तौफिक आलम को गिरफ्तार किया।
उनके पास से कुल 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक सफेद हुंडई कार, चार मोबाइल फोन, कई बैंक पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड और दर्जनों पेमेंट ऐप्स के क्यूआर कोड बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि तस्करों के खातों से लाखों का लेन-देन हुआ है और अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।


