जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: चाकुलिया पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को बंगाल से किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया…

Jamshedpur news: चाकुलिया थाना क्षेत्र के बालियागुड़ी गांव निवासी रवींद्र नाथ पातर के आवेदन पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की। शिकायत के अनुसार आरोपी राहुल कालिंदी ने एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ अपराध किया।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच और छापेमारी के दौरान बीनपुर थाना पुलिस की मदद से आरोपी को बंगाल के बीनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी झाड़ग्राम, बीनपुर थाना अंतर्गत अंधरिया के दुबराजपुर कालिंदी पाड़ा निवासी है।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

