झारखंड में सरकारी विश्वविद्यालयों को 2024 अवकाश अनुसूची के लिए मंजूरी मिल गई है
रांची: राज्यपाल से कुलाधिपति बने सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए 2024 की छुट्टियों के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है. राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी विश्वविद्यालयों को अनुमोदित कार्यक्रम भेजकर इसका पालन करने को कहा है.
12 दिन की शीतकालीन छुट्टी की भी अनुमति दी गई है, और कॉलेज और स्नातकोत्तर विभाग अधिकृत कैलेंडर के अनुसार 20 दिन की गर्मी की छुट्टी मनाएंगे। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) को राज्य सरकार के अवकाश कार्यक्रम का पालन करने के लिए राज्यपाल से स्पष्ट निर्देश मिले हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य राज्य के सार्वजनिक महाविद्यालयों के शैक्षणिक कैलेंडर को सरल बनाना और उनमें निरंतरता बनाए रखना है।
