1000296952

सरायकेला-खरसावां में बालू घाटों की नीलामी के लिए प्री-बिड बैठक आयोजित…

खबर को शेयर करें
1000296952

सरायकेला-खरसावां जिले में बालू खनन के लिए दो घाट चिह्नित किए गए हैं। इन घाटों में चांडिल और सरायकेला घाट शामिल हैं। चांडिल घाट का क्षेत्रफल 53.795 हेक्टेयर है जबकि सरायकेला घाट का क्षेत्रफल 37.112 हेक्टेयर है।

इन घाटों में उपलब्ध बालू का कुल भंडार क्रमशः चांडिल घाट में 1.92 करोड़ सीएफटी और सरायकेला घाट में 1.60 करोड़ सीएफटी निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार की रेत खनन नीति 2025 के तहत इन घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नीलामी में भाग लेने के लिए निविदा प्रपत्रों की बिक्री 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक प्रतिभागी 15 सितंबर तक आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

नीलामी प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को प्री-बिड बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और नीलामी प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक बोलीदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन और दस्तावेज जमा करें, ताकि नीलामी प्रक्रिया समय पर और सुचारू रूप से पूरी की जा सके।