1000296771

Jamshedpur: गोविंदपुर में बार-बार जलापूर्ति बाधित, पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से की जुस्को को सौंपने की मांग…

खबर को शेयर करें
1000296771

Jamshedpur news: जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र में जलापूर्ति बार-बार बाधित होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और योजना में मौजूद खामियों के बारे में अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत 21 पंचायतों के लाखों लोग हर महीने पानी की कमी और अव्यवस्था का सामना कर रहे हैं। डॉ. परितोष सिंह ने कहा कि यह योजना शुरुआत से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है और पूर्ववर्ती सरकार के करोड़ों रुपये के गबन का असर आज जनता भुगत रही है। उन्होंने पाइपलाइन में लीकेज, इंटक वेल की खराब स्थिति, अधूरी बस्तियों में कनेक्शन न होना पुराने कनेक्शनों का हिसाब न होना और अशुद्ध पेयजल आपूर्ति जैसी समस्याओं को गंभीर बताया।

प्रतिनिधियों ने जलापूर्ति योजना का संचालन जुस्को को सौंपने, उपभोक्ताओं से जलकर की वसूली करने और स्थायी समाधान के लिए त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया। उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, मनोज कुमार, सुशील कुमार यादव, संगीता पात्रो, जस्मीन गुड़िया और सोनिया भूमिज भी मौजूद रहे।