Jamshedpur: मानगो के आज़ाद मैरिज हॉल में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा A.P.R. नायर की याद में विशेष कार्यक्रम हुआ आयोजित…

Jamshedpur news: मंगलवार को जमशेदपुर के मानगो के आज़ाद मैरिज हॉल में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से केरल पब्लिक स्कूल ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन दिवंगत A.P.R. नायर की स्मृति में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आज़ादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, करीम सिटी कॉलेज की मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की HOD डॉ. नेहा तिवारी और KPS ट्रस्ट के चेयरमैन शरद नायर शामिल हुए।
इस दौरान शरद नायर ने कहा “We build the nation and we ignite them” वहीं डॉ. नेहा तिवारी ने नायर सर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने प्रोजेक्ट स्कूल की शुरुआत की थी जहाँ गरीब और बेसहारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है।
इस कार्यक्रम में समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें डॉ. खुर्शीद अनवर खान, मास्टर खुर्शीद अहमद, सुरभि और मास्टर जमालुद्दीन शामिल हैं। इतना ही नहीं पत्रकारों को भी उनके काम के सम्मान में विशेष तोहफ़े दिए गए।
यह कार्यक्रम आज से नहीं बल्कि पिछले 9 वर्षों से हर साल आयोजित होता आ रहा है।


