Delhi: यमुना विहार पिज़्ज़ा हट में लगी आग, 5 लोग झुलसे…

Azad Reporter desk: दिल्ली के यमुना विहार इलाके में सोमवार शाम पिज़्ज़ा हट के ग्राउंड फ्लोर पर लगे इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक धमाके के साथ आग लग गई। हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास में रखे गैस सिलेंडर व कुछ वाहन इसकी चपेट में आ गए। अचानक फैली लपटों और धुएं से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन विभाग ने तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और आसपास की इमारतों व दुकानों को सुरक्षित कर लिया गया। समय रहते आग बुझा देने से बड़ा हादसा टल गया।
इस हादसे में पिज़्ज़ा हट के तीन कर्मचारी और दो राहगीर झुलस गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है।
पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट को वजह माना जा रहा है हालांकि वास्तविक कारण तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

