सरायकेला में बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग, दुष्कर्म की आशंका, दो युवक गिरफ्तार…

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा तराई इलाके से एक नाबालिग लड़की बेहोशी की हालत में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार लड़की होश में नहीं है इसलिए आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।
ग्रामीणों के अनुसार जंगल में दो युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ लिया था। इनमें से एक लड़की किसी तरह बचकर गांव पहुंची और घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पुलिस को खबर दी। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का बयान दर्ज करने की तैयारी की जा रही है हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के होश में आने और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

