1000295568

चांडिल में पानी भरे खदान में 407 वैन गिरने से चालक की मौत…

खबर को शेयर करें
1000295568

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव में एक दुखद हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर 407 वैन पानी भरे खदान में जा घुसी। इस हादसे में वैन चालक आकलू गोराई (35) की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार वैन गियर में था और जैसे ही चालक ने स्टार्ट किया वाहन अनियंत्रित हो गया। खदान में लगभग 20 से 25 फीट पानी भरा हुआ थाnजिससे वैन पूरी तरह डूब गई। जब तक ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने इस घटना को लापरवाही से हुए हादसे करार दिया। उनका कहना है कि यदि गाड़ी को गियर से हटाकर स्टार्ट किया जाता तो यह दुर्घटना टल सकती थी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया और परिजन रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इलाके में मौजूद पुराने पत्थर खदानों को पाटने या सुरक्षित करने की व्यवस्था की जाए क्योंकि समय-समय पर ऐसे हादसे होते रहते हैं।

चांडिल पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।