8 Years Old Burnt, Admitted In Mgm
पटाखा के बारूद से 8 वर्षीय बालक झुलसा, एमजीएम में इलाजरत।
मामला गुरुवार सुबह धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत क्षेत्र का है जहां मनोरंजन गोप के 8 वर्षीय पुत्र गुरु चरण पटाखा के बारूद से झुलस गया है पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात इलाके के एक घर में शादी थी जहां वह लोग घूमने गए थे वहीं से उनके बेटे ने पटाखा इकट्ठा कर लिया था जिसे आज सुबह वह अपने घर में बारूद निकाल कर गिलास में जमा कर उसे माचिस से जला रहा था इसी क्रम में वह इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया है जिसके बाद उसे तत्काल एमजीएम में लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
