1000295243

Seraikela : टाटा-कांड्रा रोड पर बाइक और स्कूटी की सीधी टक्कर, दोनों सवार गंभीर रूप से घायल…

खबर को शेयर करें
1000295243

Seraikela News: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर डीवीसी मोड़ के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहा था जिसने सामने से आ रहे स्कूटी सवार छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रहे छात्र के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं वहीं बाइक सवार युवक का सिर फट गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और घायलों को सड़क से हटाकर पुलिस को सूचना दी गई।

आदित्यपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पेट्रोलिंग वाहन से गम्हरिया सीएचसी भेजा जहां दोनों का इलाज चल रहा है।