Seraikela-Kharsawan: आदित्यपुर में जबरन चंदा वसूलने के विरोध में महिलाएं थाने पहुंचीं, सुरक्षा और कार्रवाई की मांग…

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 आनंदपुर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग जबरन चंदे के नाम पर गरीब मजदूर वर्ग से पांच हजार रुपये वसूल रहे हैं। विरोध करने पर ग्रामीणों को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश चालक, मोहन सरदार, लक्खींचरण सरदार और करण लोहार समेत कुछ दबंग लोग लोगों से चंदा मांग रहे हैं। विरोध करने वालों को रास्ता रोकने, बिजली कनेक्शन काटने और मारपीट जैसी धमकियां दी जा रही हैं जिससे गांव में भय का माहौल बन गया है।
ग्रामीणों ने इस विषय पर बैठक भी की लेकिन दबंगों के डर के कारण कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया। अंततः ग्रामीणों ने आदित्यपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और गांव में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

