Jamshedpur: रंगदारी मामले में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक से विवाद, सागर तिवारी समेत तीन लोगों को जमानत, जानें पूरा मामला…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के चर्चित रंगदारी मामले में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक सिंह से विवाद होने के बाद सागर तिवारी, धर्मबीर महतो और सौरव चटर्जी को शनिवार को जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-9, एसडी त्रिपाठी की अदालत से जमानत मिल गई।
मामला 29 जून का है जब सागर तिवारी अपनी बेटी को डॉ. अभिषेक के अस्पताल में भर्ती कराने गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद फैल गया और मामला रंगदारी तक पहुंच गया।
सागर तिवारी ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था और उन्हें इंसाफ़ जरूर मिलेगा। बचाव पक्ष की पैरवी अधिवक्ता गौरव पाठक ने की।

