Jamshedpur: MGM में बदल रहा ओपीडी समय, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत….

Jamshedpur news: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अस्पताल प्रबंधन अब ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) का समय बदलने जा रहा है।
फिलहाल मरीजों को सुबह और शाम अलग-अलग पाली में इलाज के लिए आना पड़ता है लेकिन जल्द ही यह व्यवस्था खत्म होगी। अब केवल एक ही पाली में इलाज होगा जिससे मरीजों को अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
अभी एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सुबह 8 बजे से 12 बजे और शाम 3 बजे से 5 बजे तक चलता है। लेकिन इस व्यवस्था में कई समस्याएं सामने आई हैं। अक्सर डाक्टर समय पर ओपीडी में नहीं पहुंचते और मरीज भी लेट आते हैं। इसके कारण सुबह की पाली में खालीपन नजर आता है और कई मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। खासकर कोल्हान के अलग-अलग प्रखंडों से आने वाले मरीज जिनमें कुछ 100 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं उन्हें परेशानी होती है।
इन परेशानियों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अब ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने का निर्णय लिया है। इस दौरान लगातार इलाज होगा और मरीजों को दो बार आने-जाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने बताया कि इस विषय पर चर्चा हुई है लेकिन अंतिम निर्णय उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को लेना है।
सदर अस्पताल में पहले से ही सुबह 9 बजे से 3 बजे तक ओपीडी चल रही है और नई व्यवस्था काफी व्यवस्थित है। MGM में भी नई व्यवस्था लागू होने के बाद मरीजों को राहत मिलेगी और अस्पताल की भीड़ को संभालना आसान होगा।
होमगार्ड जवानों की ड्यूटी में बदलाव
अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए होमगार्ड जवानों की ड्यूटी व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। अब इमरजेंसी विभाग, मुख्य द्वार और वार्डों में हर पाली में दो-दो जवान तैनात होंगे।
रिसेप्शन काउंटर की तैयारी
एमजीएम अस्पताल में जल्द ही रिसेप्शन काउंटर शुरू किया जाएगा। इससे मरीज और उनके परिजन सीधे संबंधित ओपीडी और वार्ड तक आसानी से पहुंच सकेंगे और भटकने की समस्या खत्म होगी।


