1000293322

घाटशिला सीमा क्षेत्र से होकर रांची गए सीएम हेमंत सोरेन, उपचुनाव को लेकर हलचल हुई तेज…

खबर को शेयर करें
1000293322

Jamshedpur news: झारखंड प्रदेश की राजनीति में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव इन दिनों केंद्र बिंदु बना हुआ है। भाजपा के नेताओं की लगातार सक्रियता से जहां राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ था वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले का घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से गुजरना नई हलचल पैदा कर गया।

सीएम कोलकाता से रांची सड़क मार्ग से लौट रहे थे। अचानक इस यात्रा की जानकारी मिलते ही झामुमो कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और सुबह से ही सड़क किनारे जुटने लगे। मुख्यमंत्री ज्यादा देर तक नहीं रुके लेकिन गाड़ी में खड़े होकर उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

इस दौरान दिवंगत मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन भी बहरागोड़ा से सीएम के काफिले के साथ जुड़े रहे। बताया जाता है कि उन्होंने सीएम से कुछ अहम बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री के इस आंशिक दौरे को विपक्ष ने भी हल्के में नहीं लिया और उपचुनाव को लेकर मंथन तेज कर दिया है। वहीं झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिखा।

इधर सीएम के स्वागत के लिए एनएच-18 किनारे जिला प्रशासन की ओर से आनन-फानन में बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे।