1000293093

JSSC सहायक आचार्य पद के लिए काउंसिलिंग 10 सितंबर को जमशेदपुर में…

खबर को शेयर करें
1000293093
Oplus_131072

Jharkhand: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के संशोधित परिणाम के आधार पर सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान, कक्षा 6 से 8) पद के लिए काउंसिलिंग 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

काउंसिलिंग का आयोजन सुबह 10:30 बजे से जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के कार्यालय सभागार में होगा। इसमें पारा शिक्षक (क्रमांक 01 से 09) और गैर-पारा शिक्षक (क्रमांक 01 से 21) श्रेणी के सफल उम्मीदवार शामिल होंगे।

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि काउंसिलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक और आवश्यक प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति और स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी साथ लानी होगी। सभी दस्तावेज एक फोल्डर में जमा करने होंगे जिस पर उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, क्रमांक, कोटि और विषय साफ-साफ लिखा होना चाहिए।

वेबसाइट से डाउनलोड करें सूची

अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची और जांच पत्र जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सही-सही भरकर लाएं। किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8002519397 जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे तय समय और स्थान पर उपस्थित होकर काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लें। यह नियुक्ति झारखंड की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।