1000292961

पश्चिमी सिंहभूम में नकली पान मसाला का भंडाफोड़, तीन दुकानदार हिरासत में…

खबर को शेयर करें
1000292961

West Singhbhum News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में पुलिस और राज निवास पान मसाला कंपनी की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान आठ बोरा नकली पान मसाला बरामद किया गया जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट प्रदीप बालमुचू की निगरानी में हुई, जिसमें एसडीपीओ, थाना प्रभारी, कंपनी के लीगल अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

छापेमारी के दौरान राशिद स्टोर से 3 बोरा, अकमल स्टोर से 5 बोरा और कमर वेराइटी दुकान से 7 पैकेट नकली पान मसाला जब्त किया गया। दुकानदार राशिद अहमद (40), अकमल अख्तर (36) और इमरेज कमर (29) को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

राज निवास पान मसाला कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि नकली पान मसाला न केवल कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाता है बल्कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। इसी वजह से कंपनी और प्रशासन मिलकर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।