1000292953

जुड़ी पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार ने खुद उठाया कुदाल, गांव में चलाया स्वच्छता अभियान…

खबर को शेयर करें
1000292953

Jamshedpur news: जुड़ी पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। बारिश के मौसम में चापाकल और जलमीनार के आसपास जलजमाव से बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए मुखिया ने स्वयं कुदाल उठाकर घास और झाड़ियों की सफाई की।

गांव के लोगों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। सड़क किनारे उगी झाड़ियों के कारण मोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों का पता नहीं चलता था जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती थी। ग्रामीणों के सहयोग से सड़क और सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई।

मुखिया सुकलाल सरदार ने बताया कि उन्होंने अपने गृह गांव रोलाघुटू से इस अभियान की शुरुआत की है। आने वाले समय में हर महीने एक या दो दिन पूरे गांववाले मिलकर सफाई अभियान चलाएंगे ताकि गांव स्वच्छ और लोग स्वस्थ रह सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत के अन्य गांवों में भी इस अभियान को चलाने को लेकर बैठक की जाएगी।