1000292289

चाईबासा पुलिस की बड़ी कामयाबी : 21 लाख की डीआई पाइप चोरी का खुलासा, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000292289
Oplus_131072

Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित डीआई पाइप चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर शुक्रवार को चाईबासा जेल भेज दिया। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंदकिशोर सिंह और रोशन कुमार के रूप में हुई है। दोनों बिहार के पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छु बिगाहा पभेरा गांव के निवासी हैं। इससे पहले इस मामले में उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला निवासी नंदन कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस के अनुसार 28 जुलाई की रात आरोपियों ने पीएचडी विभाग के लगभग 220 डीआई पाइप चोरी कर लिए थे। प्रत्येक पाइप की कीमत 9.5 से 10 हजार रुपये आंकी गई जिससे कुल चोरी की राशि करीब 21 से 22 लाख रुपये हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी के दौरान एक आरोपी ने खुद की सेल्फी खींचकर सबूत भी खुद ही बना लिया था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी कुंदन कुमार राम ने स्वीकार किया कि उसने चोरी के पाइप को ट्रक और आर्टिका वाहन में लोड कर पटना भिजवाया था। इस दौरान उसने फर्जी बिल्टी, बिल और जीसीटी बनाकर खुद को वैध सप्लायर दिखाने का प्रयास किया।

इस चोरी की शिकायत पीएचडी विभाग के सुपरवाइजर हेमंत साही ने दर्ज कराई थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।