1000288659

जमशेदपुर सोनारी वर्द्धमान ज्वैलर्स लूटकांड: पलामू के कुख्यात गिरोह के सदस्यों ने दिया अंजाम, पुलिस ने छापेमारी तेज की…

खबर को शेयर करें
1000288659

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में एरोड्रम बाजार रोड के पास वर्द्धमान ज्वेलर्स की डकैती मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल पलामू के कुख्यात अपराधी ऋषिराज सोनी और उसके गिरोह की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल ऋषिराज पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पुलिस ने इस मामले में विकास सिंह उर्फ हेते के भाई बंटी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डकैती में शामिल अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमों वाली एसआईटी बनाई गई है। इसमें से एक टीम पलामू भेजी गई है दूसरी टीम रांची में छापेमारी कर रही है जबकि तीसरी टीम तकनीकी जांच कर रही है।

ऋषिराज सोनी पर पहले भी कई डकैतियों के आरोप लग चुके हैं। मई 2023 में सोनारी एमवी ज्वेलर्स से 80 लाख रुपये की डकैती मामले में भी उसका नाम सामने आया था। उस केस में पुलिस ने ऋषिराज के साथ गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा और अभिषेक गुप्ता को जेल भेजा था। सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को बाइक सवार छह बदमाशों ने वर्द्धमान ज्वेलर्स से 10 लाख रुपये की सोने की चेन लूट ली थी। इस वारदात के बाद चांडिल से दो चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई। पुलिस का मानना है कि इस डकैती के पीछे भी ऋषिराज सोनी और विकास सिंह उर्फ हेते का गिरोह शामिल है हालांकि पुलिस अभी कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं बता रही है।